Credit Card
Trending

CRED APP के शानदार फीचर जानकर हैरान रह जाएंगे

CRED  एप क्या है इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

  CRED  एप क्या है इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें भारत में बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल  करते हैं! लेकिन आप यह  बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट से रिवॉर्ड और कैशबैक प्राप्त कर सकती हैं ! आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं  

अगर आप कोई भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं !और आपको क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय या उसके बिल भुगतान के साथ-साथ रिवॉर्ड और कैशबैक भी मिल जाए!  तो कमाल हो जाएगा इसलिए हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बता रहे हैं! जिस से पेमेंट के साथ साथ आप बहुत ही सारा  रिवॉर्ड  भी पा सकते हैं ! और कुछ पैसे भी कमा सकते हैं उस ऐप का नाम है CRED APP तो चलिए जानते हैं! कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?

CRED  एप क्या है इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ?

CRED APP एक ऐसी आसान मोबाइल एप्लीकेशन है जोकि एंड्रॉयड और आई ओ एस दोनों में ही सपोर्ट करती है! इस प्लेटफार्म को स्पेशली क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले के लिए बनाया गया है! जहां यूजर क्रेडिट कार्ड द्वारा क्रेड एप पर बिल पेमेंट इत्यादि! करने पर रिपोर्ट और बेहतरीन तरीके से कैशबैक दीपक सकते हैं! और क्रेड एप पर क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना भी बहुत ही आसान है! पर इसकी कुछ शर्ते हैं प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल केवल वही लोग कर सकते हैं! जिसका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है! इस मोबाइल एप्लीकेशन में लगभग 10 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं !इसकी रेटिंग काफी ज्यादा अच्छी इसका इस्तेमाल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है!

यदि CRED APP  के थ्रू आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं !तो इसके बदले आपको कुछ न कुछ रिवॉर्ड प्राप्त होंगे हालांकि यह पॉइंट ज्यादा नहीं होते! लेकिन APP के द्वारा पेमेंट करने पर पॉइंट बढ़ते जाते हैं !और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने को वाले को बहुत ज्यादा फायदा हो जाते हैं!

CRED APP के फाउंडर कौन है ?

कुणाल शाह का नाम सभी जानते होंगे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कंपनी के सीईओ रह चुके हैं!  क्रेडिट का IDAE कुणाल शाह  का ही था!  फ्रीचार्ज कंपनी को बेचने  के बाद लोगों के साथ शेयर किया था और कुणाल शाह CRED APP के फाउंडर है!

CRED APP डाउनलोड कैसे करें और रजिस्टर कैसे करें?

क्रीड ऐप को डाउनलोड करना और उसे इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा स्थान है नीचे दिए तरीके फॉलो करें :-

  •  CRED APP  इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले CRED APP को डाउनलोड करने !की जरूरत है CRED APP  गूगल प्ले स्टोर पर मिलता है ! या फिर एप्पल स्टोर पर भी आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा !CRED APP  की OFFICAL वेबसाइट पर जाकर आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है!
  • CRED APP को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें ! ओपन करते ही वह का मोबाइल नंबर मांगेगा जो आपके बैंक से रजिस्टर्ड होगा वही नंबर दे!
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है !तोCRED APP के सारे नियम पर खरा करेगा तो आपका काम हो जाएगा! जिसके लिए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा! और ऐप में डालकर एंटर करना है
  • इंटर करने के बाद मैं आपका बैंक अकाउंट आपका नाम और ईमेल आईडी डालकर प्रोसेस पर क्लिक करेगा! और आप चाहे तो नोटिफिकेशन को अपने व्हाट्सएप पर भी मंगा सकते हैं!
  • क्लिक करते ही नेक्स्ट पेज ओपन होता है !जहां क्रेडिट और के SIBIL स्कोर चेक करता है  750 से ज्यादा होगा तो वह आपका स्क्रीन पर प्रोसेस BUTTON  दिखाएगा जहां पर क्लिक करना है! प्रोसेस पर क्लिक करते ही आपका क्रेडिट कार्ड वेरीफाई करना शुरू कर देगा!
  •  क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करते ही नंबर डाला हुआ है! फिर वाईफाई बटन पर क्लिक कर देना वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद APP ₹1 डिपाजिट कर दे जिसके बाद आप को एक्टिव कर सकते हैं !
CRED APP

CRED APP इस्तेमाल करने के फायदे

  1. इससे आप अपनी क्रेडिट कार्ड के बिल और पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं
  2.  क्रेडिट कार्ड के बिल और पेमेंट के भुगतान करने पर आपको कैशबैक और रिवॉर्ड मिलता है
  3.  इस APP एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को बहुत आसानी से मैनेज कर सकते हैं
  4. क्रेड एप की मदद से आप क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी चार्ज देख सकते हैं क्रेड एप की मदद से आप डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग और यूपीआई द्वारा बिल भुगतान कर सकते हैं!
  5. CRED APP  से सभी नोटिफिकेशन मिलते हैं कि कब पेमेंट करना है कितनी पेमेंट करी है कहां करी है
  6.  क्रेडिट के बिल भुगतान करने पर आपको हर बार  पॉइंट या कैशबैक मिलता है CRED APP  एंड्रॉयड और एप्पल दोनों प्लेटफार्म इस्तेमाल कर सकते हैं!
  7. क्रेड एप की मदद से क्रेडिट कार्ड की सारी इनफार्मेशन का पता लगाना बहुत ही आसान है
  8. CRED APP  पर आप बिल्कुल फ्री रजिस्टर करके अपना इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं सारे बिल पेमेंट और भुगतान आसानी से चेक कर सकते हैं!

CLICK HERE CRED APP

जरुरी सुचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button