Payment Gateway in Hindi | जानिए पूरी जानकारी in Hindi
Payment gateway meaning in hindi : भारत जैसे-जैसे डिजिटल हो रहा है! वैसे ही हमे विभिन्न तरह की ऑनलाइन सुविधाएं मिल रही हैं और इनमे एक ऑनलाइन ट्रांजक्शन के लिए मुख्य सुविधा Payment Gateway हैं! यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली, पानी या मोबाइल के बिल आदि! का ऑनलाइन पेमेंट करते हैं!तो पेमेन्ट गेटवे का इस्तेमाल आपने जरूर किया होगा ! Payment Gateway के माध्यम से आप सुरक्षित और आसानी से पैसे किसी को ट्रांसफर कर सकते हैं! या फिर पैसे ले सकते हैं।
पेमेंट गेटवे क्या है
Payment gateway पेमेंट गेटवे का मतलब है! ई-कॉमर्स बिज़नेस में कस्टमर या व्यापारी द्वारा पेमेंट करने या पेमेंट प्राप्त करने का एक साधन है! पेमेंट गेटवे एक ऐसी टेक्नोलॉजी है ! जिसका इस्तेमाल व्यापारी कस्टमर से डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी का भुगतान प्राप्त करने के लिए करते है! वर्तमान समय मे खरीदी बिक्री का काम ऑनलाइन चल रहा है ! ऐसे में व्यापार भी अब ऑनलाइन हो गए हैं ! आज के दौर में लेनदेन के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है! बदलते दौर में Payment Gateway के माध्यम से ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं, स्टोर व ई-कॉमर्स कंपनी आदि !के लिए क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से भुगतान की सुविधा मिलता है !
Payment gateway के प्रकार
आमतौर पर Payment Gateway कई प्रकार के होते हैं ! जिनका आप अपने जरूरत अनुसार उपयोग कर सकते हैं। इनमे से कुछ लोकप्रिय होस्टेड, सेल्फ-होस्टेड, एपीआई-होस्टेड और लोकल बैंक इंटीग्रेशन भुगतान गेटवे हैं ! किसी भी एक Payment गेटवे को इस्तेमाल करने से पहले उसके फ़ायदे तथा नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए ! क्योंकि हर एक प्रकार का भुगतान गेटवे एक दूसरे से अलग होता हैं।
Self-Hosted Payment Gateway
सेल्फ होस्टेड पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन में, मर्चेन्ट की वेबसाइट पेज को छोड़े बिना कस्टमर से ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करता है! इसमें कस्टमर किसी बाहरी Gateway पेज की ओर निर्देशित न होकर बल्कि मर्चेन्ट की वेबसाइट पर ही भुगतान करता है! सेल्फ होस्टेड भुगतान गेटवे में, ई-कॉमर्स वेबसाइट के अंदर ही कस्टमर से पेमेंट इन्फॉर्मेशन की जानकारी को इकट्ठा करता हैं,! लेकिन कार्डधारक डाटा की इन्फॉर्मेशन को सुरक्षा उपायों के नजरिये से अधिक जिम्मेदारियों से संभालकर रखना पड़ता हैं।
इस प्रकार का भुगतान गेटवे कस्टमर की दृष्टिकोण से अच्छा है ! क्योंकि पूरी लेनदेन प्रक्रिया एक पेज पर पूरी हो जाती हैं! इसमे भुगतान गेटवे कैसा दिखता हैं और किस तरह कार्य करता है ! इस पर व्यापारी का पेज पर अधिक नियंत्रण रहता है! QuickBooks और Shopify सेल्फ या स्व-होस्ट किए गए भुगतान गेटवे का उदाहरण हैं तथा ये दोनों स्ट्राइप द्वारा संचालित होते हैं।
पेमेंट गेटवे कैसे बनाये
अपने वेबसाइट के माध्यम से पैसे क्रेडिट कार्ड में भेजना हैं तब आपको अपने वेबसाइट के लिए पेमेंट गेटवे बनाना की आवश्यकता होगा ! इसके लिए सर्वप्रथम आपको Payment Gateway प्रोवाइड करने वाले कंपनी के बारे में पता करना होगा ! जैसे- PayPal, CC Avenue, Citrus Pay व PayUmoney आदि पेमेन्ट गेटवे प्रोवाइड करता है ! आप इनमें से किसी भी वेबसाइट का चुनाव कर सकते है। इसके लिए आपको स्टार्टअप के पैसे से लेकर ट्रांसकैशन के पैसे तक का ध्यान रखना होगा ! उस हिसाब से आप Payment Gateway एप्पलीकेशन चुनें।
जब भी कोई यूजर आपके वेबसाइट में आता है व कुछ प्रोडक्ट खरीदता है ! व ऑनलाइन भुगतान करता है ! तब पैसे आपके बैंक एकाउंट में Payment Gateway के माध्यम से आ जायेगा ! इस तरह से पेमेन्ट गेटवे आप आसानी से बना सकते है ! व ऑनलाइन ट्रांजक्शन पैसे अपने वेबसाइट में सीधे प्राप्त कर सकते हैं।
पेमेंट गेटवे कैसे काम करते है ?
- जब भी कोई यूजर वेबसाइट में आता है व कुछ खरीदता है या फिर देखता है तब उसे पेमेंट करना होगा ऐसे में वह Pay Now पर क्लिक करता हैं उसके बाद पेमेंट गेटवे एक्टिव हो जाता है, जब प्रोडक्ट वेबसाइट में शो होता है उसकेे साथ Pay Now भी शो करता हैं।
- इसके बाद पेमेंट गेटवे यूजर के बैंक डिटेल्स की जानकारी लेता है व प्रोसेस को सम्बंधित बैंक के सर्वर से कनेक्ट करता हैं व बैंक सर्वर यूजर कार्ड को रीड करने में सहायता करता हैं साथ ही सम्पूर्ण जानकारी का वेरिफिकेशन करता है व सही होने पर आगे का प्रोसेस होता हैं।
- User की जानकारी जैसे ही वेरीफाई होता है बैंक मर्चेंट एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देता है व पेमेंट सक्सेसफुल का स्टेटस यूजर को वेबसाइट में दिखाई देता हैं, जब भी कोई भी यूजर पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से किसी भी वेबसाइट में पेमेंट करता हैं तो पेमेन्ट गेटवे यूजर के बैंक डिटेल्स को स्टोर नही करता है इससे यूजर की बैंक एकाउंट पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है। इस तरह से Payment Gateway कार्य करता हैं।