Live ProofLOAN

2023 में Education Loan कैसे मिलता है? स्टूडेंट लोन जानकारी

Education Loan हर व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है! हमारे देश में अधिकतर लोग गरीब हैं। उनकी आर्थिक परिस्थिति शिक्षा प्राप्त करने में साथ नहीं देती है! इस मंहगाई वाले दौर में हर किसी के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना आसान नहीं है! किसी भी student का education प्राप्त करने का ख्वाब अधूरा नहीं रह जाएं और पैसा उनके education में रुकावट नहीं बनें !

Education Loan किसे कहते है?

Education loan को हम यूं समझ सकते हैं ! कि high education प्राप्त करने के लिए जो loan हम किसी banks या financial institutions से लेते हैं! इसे ही education loan कहा जाता है! 

हमारे देश में education के लिए विद्यार्थी लोन चार प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं। 

1) Undergraduate Loan

वह students जो graduation के लिए अपने देश में या foreign में पढ़ाई करना चाहते हैं ! undergraduate loan के लिए apply कर सकते हैं। 

2) Career Education Loan

जो students ITI, medical इत्यादि में पढ़कर अपना career बनाना बनाना चाहते है career education loan के लिए apply कर सकते हैं।

3) Professional Graduate Education Loan

वह students जो graduation complete कर के आगे पढ़ाई करना चाहते हैं professional graduate शिक्षा लोन के लिए apply कर सकते हैं। 

 4) Parents Loan

कोई parents अगर अपने बच्चे के शिक्षा के लिए loan लेना चाहते हैं parents loan के लिए apply कर सकते हैं। 

शिक्षा लोन के क्या क्या फायदे हैं? 

  • Education Loan लेकर कोई भी student high education प्राप्त कर सकता है। 
  • Loan चुकाने की अवधि लम्बी होती है। यानि इसे चुकाने के लिए काफी समय मिलता है जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं। 
  • इस loan का interest rate कम है और ये loan आसानी से प्राप्त हो जाता है।  

शिक्षा लोन हम किस किस course के लिए ले सकते हैं? 

Engineering, Medical, Hotel management, या दूसरे business course, full time course, part time course, vocational course इत्यादि लगभग सारे ही course के लिए शिक्षा लोन दिया जाता है। जिस institution से आप course कर रहे हैं वो GOV मान्यता प्राप्त होना चाहिए ! 

Education loan ka eligibility criteria क्या है? 

  • Education भारत के हर citizen को मिल सकता है।
  • RBI द्वारा इस loan के लिए कोई age limit नहीं है। लेकिन कुछ banks के द्वारा age limit 18-30 साल रखी गई है।

किन Documents की जरूरत होती है? 

  • Application form 
  • Passport size photo 
  • Birth certificate
  • Bank passbook 
  • Identity proof 
  • Address proof 
  • Aadhar card 
  • Pan card 
  • पास किए exam का marksheet
  • Course details 
  • Admission receipt 

Education के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 

  • जिस बैंक से आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं। उस bank के education loan की पूरी जानकारी प्राप्त करें। 
  • Apply करने से पहले bank के सारे terms & conditions ध्यानपूर्वक पढ़ लेने चाहिए। 
  • Loan आपको अपनी जरूरत के अनुसार ही apply करना चाहिए। अधिक loan amount लेने पर आपको loan अदायगी के समय परेशानी हो सकती है। 

Conclusion Points 

शिक्षा ऋण एक वित्तीय सहायता है ! जो छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति देता है। ये ऋण संघीय सरकार और निजी उधारदाताओं दोनों से उपलब्ध हैं, और वे विभिन्न प्रकार और आकारों में आते हैं। 

Education के लिए आवेदन करते समय विचार करने के लिए कई कारक हैं! जिसमें आपका क्रेडिट इतिहास, आपकी अपेक्षित डिग्री लागत और आपकी मासिक आय शामिल है!  शिक्षा ऋण महंगे हो सकते हैं ! लेकिन वे आपके शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक मूल्यवान उपकरण भी हो सकते हैं!

हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!

ज़िप राइड लोन

जरुरी सुचना  : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button