App reviewTrading App

Unocoin App क्या है और Crypto में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?

Unocoin App : अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करने की योजना बना रहे है और आप एक ऐसे सुरक्षित Best Cryptocurrency Exchange की तलाश कर रहें है ! जिसके द्वारा क्रिप्टो में निवेश कर पैसे कमा सके। तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

आपको Coinswitch Kuber, Wazirx, CoinDCX, Zebpay आदि जैसे कई Internet पर Best Cryptocurrency Apps मिल जायेंगे, जिनके जरिये आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। लेकिन इन्ही में से एक है !  Unocoin App जिसने भारत में Bitcoin, Ethereum, USDT, Tether जैसे क्रिप्टो को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को आसान बनाया है।

Unocoin App क्या है?

यूनोकॉइन App भारत की पहली क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज और ब्लॉकचेन कंपनी है। जहां आप बहुत सी क्रिप्टो करेंसी जैसे Bitcoin, Ethereum, XRP, Tether, USD, आदि को सुरक्षित और आसान तरीके से खरीद और बेच सकते हैं। इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में बैंगलोर में Unocoin Technologies Private Limited Company द्वारा की गई थी। और इसके Founder साथ्विक विश्वनाथ, सन्नी राय, हरीश बी वी, अभिनंद कसती है

इस एप में क्रिप्टो में Trading करने पर आपको 0.7% का चार्ज लगता है। यह रेट न्यूनतम 60 दिनों के लिए होती है। इसके बाद कंपनी 0.5% चार्ज लेती है। अगर आप चाहें तो गोल्ड मेम्बरशिप लेकर चार्ज कम कर सकते है।

अगर हम सुरक्षा की बात करें तो UnoCoin आपको बायोमेट्रिक सिक्योरिटी (फिंगर आईडी और पासकोड) जैसे फीचर्स देता है। जिसका फायदा यह है की अगर कोई व्यक्ति गलत बायोमेट्रिक आईडी के साथ लॉग इन करने की कोशिश करता है तो तुरंत लॉग-आउट कर दिया जाता है।

Unocoin App के मुख्य Features.

  • क क्लिक में बिटकॉइन/ईथर/यूएसडीटी खरीदें और बेचें सकते है।
  • न्यूनतम क्रिप्टो ट्रेडिंग शुल्क।
  • ख़रीदे गए क्रिप्टो को होल्ड करने के लिए समेकित वॉलेट।
  • कई क्रिप्टो को सपोर्ट करता है।
  • दोस्तों को Unocoin रेफर करके मुफ्त बिटकॉइन कमा सकते है।
  • INR में Deposit और Withdrawal करने की सुविधा।
  • बिटकॉइन के द्वारा मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज कर सकते है।
  • लाइव प्राइस अपडेट।
  • क्रिप्टो कीमत की लाइव अपडेट।
  • क्रिप्टो से संबधित न्यूज़ अपडेटेड।
  • नई सुविधाओं में उधार देना, ब्याज अर्जित करना, क्रिप्टो बास्केट, SBP, Altcoin रूपांतरण, ऑटोसेल, NETKI, पेपर वॉलेट शामिल हैं।
  • Adnroid और iOS यूजर के उपलब्ध है।
Unocoin App

यूनोकॉइन App Download कैसे करें?

यूनोकॉइन आसानी से Google Play Store से Download कर सकते है। अगर आप iOS यूजर है तो आप Apps store से डाउनलोड कर के Install कर सकते है।

  • सबसे पहले फ़ोन में Play Store ओपन करें।
  • इसके बाद Search बार में Unocoin टाइप करके सर्च करें।
  • आपके सामने Unocoin App दिखाई देगा जिसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।
  • इस तरह से आप अपने फ़ोन में यूनोकॉइन एप्प को Download कर सकते है।

Unocoin में KYC के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।

  • टैक्स पहचान पत्र: PAN Card
  • एड्रेस प्रूफ: Aadhaar Card/ Voter ID Card / Passport
  • बैंक जानकारी। (अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  •  (Email Address)

यूनोकॉइन App पर अपना अकाउंट कैसे बनाये?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Unocoin app ओपन करें।
  • इसके बाद आपकी Country सलेक्ट करें।
  • अब अपनी भाषा (हिंदी या इंग्लिश) को चुने और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Sign up बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड बनायें।
  • अगर आपके पास Coupon कोड या Refferal कोड है तो डालें। नहीं है तो इसे छोड़ दें।
  • इसके बाद “I Agree to Unocoin Terms & Condition” को एक्सेप्ट करके Sign up पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।
  • वेरीफाई करने के बाद आपको 6 Digit Password डालें। और पासवर्ड को Reconfirm करें।
  • इसके बाद Unocoin में Transaction के लिए आपसे Security Questions पूछे जायेंगे जिनमे से कम से कम 6 Question का जवाब देना है। इसके बाद Proceed पर करना है।
  • इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।

Unocoin App पर KYC Verify कैसे करें?

  • सबसे पहले प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • इसके निचे Upload Docs पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बैंक डिटेल्स में अपना अकाउंट नंबर, IFSC Code, बैंक नाम, अकाउंट होल्डर नाम भरकर पासबुक की फोटो अपलोड करें। और Next पर क्लिक करें।
  • अब अपना PAN नंबर, अपना नाम, जन्म तिथि और PAN कार्ड की फोटो अपलोड करें। और Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, नाम, पूरा पता और दोनों साइड की फोटो अपलोड करके Next पर करें।
  • अब आपको आधार वेरीफाई के लिए Manual और eKYC मिलेंगे जिसमे से आप eKYC चुने और अपना आधार नंबर डालकर NEXT पर क्लिक करें।
  • आधार वेबसाइट पर जाने के बाद अपना आधार नंबर फिर से डालकर Next पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर वेरीफाई करें।
  • अब अपना Email Address डालकर प्रोफाइल फोटो अपलोड करें। और Next पर क्लिक करें।

यूनोकॉइन में cryptocurrency कैसे खरीदें?

  • सबसे पहले डैशबोर्ड में जाये।
  • इसके बाद जिस क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
  • अब जितने का क्रिप्टो खरीदना है वह अमाउंट डालें।
  • अब Buy बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Successfully Buy का मेसेज आपको फ़ोन में प्राप्त हो जायेगा।  

Unocoin में cryptocurrency कैसे बेचे?

  • सबसे पहले डैशबोर्ड में जाये।
  • इसके बाद जिस ख़रीदे हुए क्रिप्टोकरेंसी को बेचना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
  • अब जितने का क्रिप्टो बेचना है वह अमाउंट डालें।
  • अब sell बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Successfully sell का मेसेज आपको फ़ोन में प्राप्त हो जायेगा।
  • और आपका अमाउंट आपके यूनोकॉइन वॉलेट में जमा हो जायेगा।

यूनोकॉइन app से पैसे कैसे कमाए?

Unocoin App

आप दो तरीको से पैसे कमा सकते है !

Cryptocurrency में ट्रेडिंग करके Unocoin से पैसे कमाए।

क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करके यूनोकॉइन से पैसे कमा सकते है। जिसके लिए आपको थोडा बहुत क्रिप्टो करेंसी की रिसर्च करनी होती है। जिसके बाद क्रिप्टो करेंसी को कम कीमत में खरीद कर बढे हुए कीमत में बेच कर मुनाफा कमा सकते है।

आपको Unocoin App में ट्रेडिंग करने के लिए Bitcoin, Ethereum, USDT, Binance, Tether, आदि जैसी कई क्रिप्टो करेंसी मिलेंगे। जिन्हें खरीद और बेच सकते है।

Refer & Earn करके Unocoin से पैसे कमाए?

अगर आपके पास क्रिप्टो खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप Unocoin App को अपने दोस्तों, रिस्तेदारों, या अन्य लोगो को Refer कर सकते है। अगर कोई दोस्त आपके Refer Code से Unocoin App को Join करता है तो आप उसके द्वारा किये लेनदेन शुल्क का 15% कमा सकते है। यह एक नियमित comission है।

DOWNLOAD LINK

जरुरी सुचना  : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button